अयोध्या : चौदह और पंचकोसी के जंक्शन स्थल के निकट बनेगी पार्किंग

अयोध्या, अमृत विचार। मंडलायुक्त गौरव दयाल व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सोमवार को श्रद्धालुओं व पर्यटकों को बेहतर सुविधाओं के लिए भूमि का भौतिक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम उदया तिराहा चौदह कोसी एवं पंचकोसी जंक्शन स्थल के पास बड़े भू-भाग पर सरफेस पार्किंग व अन्य सुविधाओं को विकसित करने के लिए उपलब्ध भूमि का अवलोकन किया।
इसके अलावा ब्रह्मकुंड सहित राजघाट उद्यान से गुप्तारघाट तक बंधा मार्ग के किनारे विभिन्न जमीनों को देखा। निर्देश दिया कि बंधे व उसके आसपास स्थित सरकारी भूमियों/परिसम्पत्तियों पर अतिक्रमण न हो। अधिकारियों ने राजघाट के बंधे व ब्रम्हकुंड के बीच स्थित भूमि पर भी बड़ी संख्या में वाहनों की सरफेस पार्किंग सुविधा विकसित करने संबंधी योजना बनाने के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया। गुप्तारघाट के समीप बंधे के पास प्रस्तावित टेंट में आने वाले पर्यटकों के वाहनों की पार्किंग के लिए उपयुक्त भूमि का चयन करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : बार काउन्सिल के आह्वान पर तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू, सौंपा ज्ञापन