अयोध्या : बार काउन्सिल के आह्वान पर तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू, सौंपा ज्ञापन

अयोध्या, अमृत विचार। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले में अधिवक्ताओं ने आर-पार का संघर्ष छेड़ दिया है। प्रदेश बार काउन्सिल के आह्वान पर सोमवार को जिले में भी तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू हो गया। कार्य से विरत अधिवक्ताओं ने कड़ी सुरक्षा चौकसी के बीच प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है।
ज्ञापन में एसोसिएशन की मांग है कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल लागू किया जाय। हापुड़ के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का तत्काल तबादला किया जाय। बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज व महिला वकीलों की पिटाई के दोषी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज हो और घायल अधिवक्ताओं को तुरंत मुआवजा दिया जाय। साथ ही प्रदेश में अधिवक्ताओं के खिलाफ पुलिस की ओर से दर्ज कराये गए झूठे व मनगढ़ंत मुकदमों को वापस लिया जाय।
एसोसिएशन के अध्यक्ष कलिका मिश्र ने बताया कि बार काउन्सिल ने हापुड़ मामले को लेकर शुरू आंदोलन को जारी रखते हुए तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार तथा ज्ञापन देने का निर्देश दिया है। साथ ही बार काउन्सिल ने मुख्यमंत्री से 48 घंटे के भीतर मुलाकात का समय माँगा है, जिससे अधिवक्ता अपनी मांग रख सकें। इस अवसर पर महामंत्री एसएन सिंह, एल्डर्स कमेटी के शैलेश चंद्र पांडेय, संजीव दुबे, राधेश्याम मिश्र, चन्द्रभान सिंह, दिनेश सिंह, त्रिलोकीनाथ दुबे, धनुष, सोमनाथ तिवारी, मानवेन्द्र दुबे, दूधनाथ मिश्रा, अखंड यादव समेत अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : बहराइच : स्वामी प्रसाद मौर्य का ब्राम्हण संगठन ने फूंका पुतला