सुलतानपुर : दो प्रॉपर्टी डीलरों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश

सुलतानपुर, अमृत विचार। भूमि विक्रय के लिए 10 लाख रुपए एडवांस लेकर गबन करने, धोखाधड़ी छल कपट करने के आरोप में सीजेएम कोर्ट ने दो प्रॉपर्टी डीलरों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
कोर्ट में दाखिल याचिका के मुताबिक मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के बेलहरी निवासी विजय सिंह भटिंडा में सेना में कार्यरत है। सुलतानपुर में भूमि खरीदने के लिए उन्होंने कादीपुर के पटेल नगर निवासी मनोज सिंह और अखंड नगर थाना के उमरी निवासी सर्वेश कुमार से बात की तो उन्होंने गणपति ग्रीन सिटी के नाम से भूमि होने और विक्रय की बात कही। जिसके लिए विजय ने मनोज और सर्वेश के बैंक खाते में साल 2015 में 10 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए। आरोप है कि रुपया लेने के बावजूद दोनों ने न तो भूमि का बैनामा किया और न अब रुपया वापस कर रहे हैं। सीजेएम सपना त्रिपाठी ने कोतवाली नगर प्रभारी को मामले में मुकदमा दर्ज कर रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें : सुलतानपुर : गैंगरेप के तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा