बरेली: परिषदीय स्कूलों में बायोमेट्रिक से लगेगी हाजिरी, पढ़ाई भी डिजिटल

बरेली, अमृत विचार। अब बेसिक शिक्षा विभाग के सभी स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों की हाजिरी और पढ़ाई जल्द ही डिजिटल होने वाली है। इसके लिए स्कूलों के प्रधानाचार्यों के लिए शासन से टैबलेट मुहैया कराए जाएंगे। जिससे वह अपनी और स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की डिजिटल तरीके से (बायोमैट्रिक) हाजिरी लगा सकें। इसके …
बरेली, अमृत विचार। अब बेसिक शिक्षा विभाग के सभी स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों की हाजिरी और पढ़ाई जल्द ही डिजिटल होने वाली है। इसके लिए स्कूलों के प्रधानाचार्यों के लिए शासन से टैबलेट मुहैया कराए जाएंगे। जिससे वह अपनी और स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की डिजिटल तरीके से (बायोमैट्रिक) हाजिरी लगा सकें। इसके लिए शासन से आदेश भी आ चुके हैं। उम्मीद है कि वर्ष के अंत तक सभी प्रधानाचार्यों के पास टैबलेट पहुंच जाएंगे।
बीएसए विनय कुमार ने बताया कि स्कूलों में प्रधानाचार्यों को टैबलेट मिलने के बाद उनकी किसी भी तरह की बहाने बाजी नहीं चलेगी। क्योंकि दिए जाने वाले टैबलेट में बायोमैट्रिक हाजिरी की व्यवस्था की गई है। इससे शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के झूठ बोलेने पर उनकी जबावदेही होगी। टैबलेट के साथ हर महीनें का डाटा प्लान भी दिया जाएगा।
जिससे इंटरनेट चले और सब कुछ ऑनलाइन हो सके। जिले में कुल 2824 स्कूल हैं, जिनमें 2100 प्राथमिक और 794 उच्च प्राथमिक स्कूल हैं। इसमें से करीब 410 स्कूलों का संबिलियन भी हो चुका है।
बीएसए ने बताया कि प्रधानाध्यापकों के अलावा इसे अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) और ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) को भी टैबलेट दिया जाएगा। वहां से भी सभी पर डिजिटल तरीके से नजर रखी जाएगी।