बरेली: बोर्ड परीक्षा के आवेदन के लिए 10 सितंबर तक आखिरी मौका
बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड ने प्रवेश और परीक्षा के लिए पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी गई है। अब छात्र 10 सितंबर तक 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकेंगे। डीआईओएस ने सभी स्कूलों को परिषद के दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन और कक्षा नौ और 11 वीं में अग्रिम पंजीकरण के लिए 10 अगस्त की तिथि तय की गई थी। छूटे हुए छात्रों के आवेदन के लिए अंतिम मौका दिया गया है। अब तक जिले में हाईस्कूल में करीब 15538 बालक और 14337 बालिकाओं ने आवेदन किया है। इंटरमीडिएट में 12946 बालक और 11321 बालिकाओं ने आवेदन किया है।
इससे पहले हाईस्कूल और इंटर के छात्रों के प्रवेश की अंतिम तिथि 10 अगस्त थी। अब आवेदन और पंजीकरण करने में परीक्षार्थियों को 100 रुपये विलंब शुल्क देना पड़ेगा। स्कूलों के प्रधानाचार्यों कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के विवरण की चेक लिस्ट प्राप्त करते हुए 11 से 13 सितंबर तक उनके नाम, माता-पिता के नाम, जन्मतिथि, विषय व फोटो की जांच करनी होगी। ऑनलाइन अपलोड किए गए विद्यार्थियों के विवरण में यदि कोई संशोधन है तो प्रधानाचार्य 14 से 20 सितंबर तक वेबसाइट पर अपडेट करे सकेंगे।
ये भी पढे़ं- बरेली: चाचा पर भाले से किया हमला, इलाज के दौरान मौत