बरेली: चाचा पर भाले से किया हमला, इलाज के दौरान मौत

बरेली: चाचा पर भाले से किया हमला, इलाज के दौरान मौत

बरेली, अमृत विचार। चाचा से मामूली विवाद होने पर भतीजा हमलावर हो गया और उसने अपने चाचा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे चाचा गंभीर रुप से घायल हो गए। उपचार  के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बीती देर रात उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

जिला पीलीभीत के थाना देवरिया के गांव मुडिया भगवानपुर के रहने वाले 50 वर्षीय संदेश सिंह पुत्र बिहारी लाल के रिश्तेदार ने बताया 10 दिन पूर्व उनकी अपने भतीजे मुनेश से मामूली कहासुनी हो गई थी। जिसको लेकर भतीजे ने उन पर धारदार भाले से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में परिवार के लोग उन्हे पीलीभीत के जिला अस्पताल ले गए।

इस दौरान उनकी हालत गंभीर होने पर बरेली के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बीती रात उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। उनकी मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढे़ं- बरेली: उर्स-ए-रज़वी की तैयारियों पर आरएसी ने कि बड़ी बैठक, वॉलन्टीयर्स को सौंपी गई जिम्मेदारी