इसी वर्ष होगा शुरू हो जाएगा श्रीराम एयरपोर्ट : निदेशक

इसी वर्ष होगा शुरू हो जाएगा श्रीराम एयरपोर्ट : निदेशक

अयोध्या,अमृत विचार। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एयरपोर्ट के निदेशक विनोद कुमार का कहना है कि एयरपोर्ट के रनवे का कार्य पूरा हो चुका है और टर्मिनल का निर्माण भी 70 फीसदी पूर्ण हो गया है। संचार उपकरणों का कैलिब्रेशन सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया गया है और दिसंबर तक एयरपोर्ट का टर्मिनल पूर्ण आकार ले लेगा। पूरी उम्मीद है कि इसी वर्ष के अंत तक हवाई अड्डा जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। 

गौरतलब है कि रामजन्मभूमि पर निर्माणाधीन राम मंदिर के गर्भगृह में अगले साल जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन प्रस्तावित है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश के पीएम नरेंद्र मोदी, प्रदेश के सीएम योगी समेत देश विदेश के नामचीन लोगों को शिरकत करना है और समारोह का हिस्सा बनने के लिए हजारों की तादात में राम भक्तों और श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। सरकार की कोशिश प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व हर हाल में श्रीराम एयरपोर्ट का संचालन शुरू कराने की है।

श्रीराम एयरपोर्ट के निदेशक विनोद कुमार का कहना है कि देश दुनिया के जो भी यात्री अयोध्या अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे तो उनको महसूस होगा कि वह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में आए हैं। इसके लिए श्रीराम हवाई अड्डे का भवन अयोध्या की गरिमा के अनुरूप राम मंदिर के मॉडल के आधार पर बनवाया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे का संचालन 24 घंटे रहेगा। ढाई सौ यात्रियों के आगमन और ढाई सौ यात्रियों के प्रस्थान समेत कुल मिलाकर 500 यात्रियों की क्षमता का एयरपोर्ट विकसित किया जा रहा है। साथ ही यात्रियों को हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व अयोध्या से घरेलू उड़ाने शुरू कर दी जाएगी। श्रीराम एयरपोर्ट के निर्माण और संचालन से अयोध्यावासियों ही नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व के राम भक्तों को हवाई यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी । साथ ही अयोध्या में रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा।

ये भी पढ़ें -बस्ती में NH-28 पर हुआ बड़ा हादसा, ट्रेलर से टकराकर मकान में घुसी रोडवेज बस - 16 यात्री घायल