अयोध्या : पेइंग गेस्ट योजना से जुड़े 59 और भवन स्वामी, बांटा गया पंजीकरण प्रमाण पत्र

अयोध्या : पेइंग गेस्ट योजना से जुड़े 59 और भवन स्वामी, बांटा गया पंजीकरण प्रमाण पत्र

अयोध्या, अमृत विचार। पेइंग गेस्ट योजना के तहत बुधवार को आयुक्त कार्यालय सभागार में 59 और भवन स्वामियों को जिलाधिकारी ने पेइंग गेस्ट पंजीकरण प्रमाण पत्र वितरित किया। 
   
जिलाधिकारी ने कहा कि अयोध्या में विशेष रूप से पेइंग गेस्ट योजना संचालित की जा रही है। ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को भवन स्वामियों से जोड़ा जा सके।  उन्होंने कहा कि इस योजना से संस्कृति आदान-प्रदान के साथ ही स्थानीय व्यंजन एवं अवधी पकवान से भी श्रद्धालु अवगत हो सकेंगे। भविष्य में श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि होगी इससे पूरे अयोध्या में लोगों को रोजगार सृजन के साथ ही आय सृजन भी होगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से हम अपने घरों में रहते हुए 02 रूम से लेकर 05 रूम तक रजिस्टर करवा सकते हैं। पर्यटन विभाग द्वारा किराए का निर्धारण 1500 से लेकर 2500 तक का किया गया है। इसके अतिरिक्त भोजन के चार्ज अलग से होंगे। बैठक में नगर आयुक्त विशाल सिंह, उप निदेशक पर्यटन सहित अन्य संबंधित अधिकारी व भवन स्वामी उपस्थित रहे।

अब तक 202 भवन स्वामियों को मिल चुका प्रमाण पत्र 

जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक इस योजना के माध्यम से लगभग 300 घरों के आवेदन स्वीकार किए गए हैं। कुल मिलाकर अब तक प्रथम चरण में 41 भवन स्वामियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए, द्वितीय चरण में 102 भवन स्वामियों को सर्टिफिकेट दिए गए तथा तृतीय चरण में 59 भवन स्वामियों को सर्टिफिकेट दिए गए हैं।  शेष भवन स्वामियों का सर्टिफिकेट उनके द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र मिलते ही वितरित कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : तटबंध के बाहर बनेगी बाढ़ पीड़ितों के लिए आवासीय कालोनी : CM योगी

ताजा समाचार

Chitrakoot में थ्रेसर से दबकर किशोरी की मौत का मामला: परिजन बोले- बेटी का शव निकालकर कराया जाए पोस्टमार्टम, दिया धरना
दुस्साहस : मां को बेहोश कर मासूम का दिनदहाड़े अपहरण, पुलिस की नजर में घटना संदिग्ध, जांच जारी
लखीमपुर खीरी: गन्ने के खेत में दिखे तेंदुए के तीन शावक, अगले दिन मादा ले गई जंगल
लखीमपुर खीरी : जिला सहकारी बैंक का लाभ 1.20 करोड़ से बढ़कर हुआ 14.11 करोड़
Kanpur में यूपी बोर्ड की परीक्षा देने गए छात्रों के मोबाइल चोरी: चोरों ने परीक्षा केंद्र के पास खड़ी गाड़ियों के ताले तोड़े, FIR दर्ज
लखीमपुर खीरी: बाइक सवारों ने युवक का किया अपहरण, हरियाणा से लौट रहा था घर