बरेली: व्यापारी घर बैठे ले सकेंगे बाट-माप विभाग की सुविधाओं का लाभ, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

बरेली: व्यापारी घर बैठे ले सकेंगे बाट-माप विभाग की सुविधाओं का लाभ, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। दुकानदारों व कारोबारियों के लिए राहतभरी खबर है, अब उन्हें सत्यापन, रजिस्ट्रेशन, नवीनीकरण के लिए बार-बार विधिक माप विज्ञान (बाट-माप) विभाग की दौड़ लगानी नहीं पड़ेगी। बाट माप विभाग ने अपने आप को डिजिटलाइज्ड कर लिया है। दुकानदार हो या फिर व्यापारी इन सारे कामों को घर या किसी साइबर कैफे से भी करा सकते हैं। विभाग ने करीब 13 सेवाओं को ऑनलाइन किया है।

विभाग की ओर से परसाखेड़ा स्थित बीएल एग्रो सभागार में आयोजित गोष्ठी में मेरठ जोन के उप नियंत्रक आनंद स्वरूप ने बताया कि व्यापारियों, कारोबारियों को दी जा रही सुविधा को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए ह्यूमन इंटरफेस के तहत 13 सेवाओं को लिया गया है। इन सेवाओं के ऑनलाइन हो जाने से सत्यापन, रजिस्ट्रेशन, नवीनीकरण कहीं से भी करा सकते है। इसके लिए बस उन्हें विभाग की लीगल मेट्रोलॉजी पोर्टल पर ऑनलाइन जाकर सारी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

इन व्यापारियों के लिए अनिवार्य है रजिस्ट्रेशन
बाट माप विभाग के सहायक नियंत्रक मनोज कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंप, धर्मकांटा, तौल कांटा, इलेक्ट्रानिक वेइंग मशीन आदि का संचालन करने वाले लोगों को विभाग में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होता है। इसके अलावा पुराने तराजू, इलेक्ट्रानिक कांटा आदि में जिन बाट का इस्तेमाल होता है, उनमें भी समय- सयम पर स्टैंपिंग (मुहर ) विभाग के आफिस में ही की जाती है,अब तक की व्यवस्था के अनुसार इन सभी कार्यों के लिए संबंधित कारोबारियों को बाट माप विभाग के दफ्तर जाना पड़ता था, जहां लंबी सरकारी प्रक्रिया में कभी-कभी काफी समय भी लग जाता था,ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने से दुकानदारों को अच्छी सेवा मिल सकेगी।

बाट माप विभाग से करें संपर्क
बरेली जिला प्रभारी मुकुल रंजन उपाध्याय ने बताया की किसी दुकानदार या फिर कारोबारी को आनलाइन सुविधा का लाभ उठाने में किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना करना पड़ता है तो इसके लिए विभाग में आकर संपर्क कर सकते हैं। की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। विभाग का कहना है कि पिछले कई सालों से व्यापारियों की मांग थी कि ऑनलाइन सिस्टम को शुरू किया जाए, इसको देखते हुए डिपार्टमेंट ने ऑनलाइन प्लेटफार्म पर 13 सेवाओं की शुरुआत की है। कार्यक्रम में कई उद्यमियों एवं व्यापारियों ने विभाग से संबंधित प्रश्न पूछे जिनका मौके पर ही समाधान कर दिया गया।

इस तरह करें रजिस्ट्रेशन
विभाग के लीगल मेट्रोलॉजी पोर्टल पर जाकर सिटीजन ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद रजिस्ट्रेशन करेंगे, तत्पश्चात आईडी पासवर्ड जनरेट होगा। फिर एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। सत्यापन के बाद डिजिटली सत्यापन प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है जिसे पोर्टल पर व्यापारी अपने डैशबोर्ड से डाउनलोड कर सकते हैं।

ये हैं 13 सेवाएं
1:बाट माप विनिर्माता लाइसेंस निर्गमन
2: बाट-माप विक्रेता लाइसेंस निर्गमन
3:बाट-माप मरम्मतकर्ता लाइसेंस निर्गमन
4: विनिर्माता का लाइसेंस का नवीनीकरण
5: विक्रेता का लाइसेंस नवीनीकरण
6 : मरम्मतकर्ता लाइसेंस का नवीनीकरण
7: पैकेज वास्तु के निर्माता का नाम व पते का रजिस्ट्रेशन
8: पेट्रोल, डीजल, डिस्पेंसिंग पंपों का सत्यापन
9:  सीएनजी, एलपीजी डिस्पेंसिंग पंपों का सत्यापन
10: स्टोरेज टैक्स का सत्यापन
11: फ्लो मीटर्स का सत्यापन
12 : आटो, टैक्सी किराया मीटर का सत्यापन
13 : कार्यालय, कैंप आफिस में प्रस्तुत बाट-माप का सत्यापन

कार्यक्रम में यह उद्यमी एवं व्यापारी रहे मौजूद
आईआईए अध्यक्ष तनुज भसीन, विमल रेवाड़ी, मनोज कुमार, प्रेम बाबू शर्मा, कपिल, अमन अग्रवाल, मयूर धीरवानी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, विशाल, राजकुमार आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: दिनदहाड़े व्यापारी की स्कूटी चोरी, CCTV में कैद हुआ चोर