रामनगर: एक साल से दुर्घटना कारित करने वाला न पकड़ने पर रोष
गुस्साये ग्रामीणों ने कोतवाल से की वार्ता

रामनगर, अमृत विचार। एक साल पहले कॉर्बेट पार्क में तैनात एक गाइड को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिससे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी।सोमवार को गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने विधायक प्रतिनिधि जगमोहन सिंह बिष्ट के नेतृव में कोतवाल अरुण कुमार सैनी से मुलाकात की और जल्द ही आरोपी चालक को पकड़ने की मांग की।
ग्राम बासिटिला सेमेलखलिया निवासी गंगा सिंह ने बताया कि एक अप्रैल 2022 को उसका पुत्र विपिन कुमार ग्राम सेमेलखलिया चौराहे पर खड़ा था।इसी दौरान वाहन संख्या सिएच 01ए एन 3055 ने जोरदार टक्कर मार दी थी।
जिससे उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद हलद्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया था।
उन्होंने बताया कि 3 अप्रैल 2022 को उनके पुत्र की मौत हो गई थी।उन्होंने बताया कि इस मामले में उनके द्वारा आरोपी वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी गई।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था लेकिन एक साल से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी आरोपी वाहन चालक को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
उन्होंने जल्द ही आरोपी को पकड़ने की मांग की।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।जल्द ही आरोपी वाहन चालक पुलिस की गिरफ्त में होंगा। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य किशोरी लाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य किरण रावत, कृपाल सिंह, इंदर लाल,घनश्याम, बलदेव सिंह रावत आदि मौजूद रहे।