रुद्रपुर: 11 टाइल्स की दुकानों की पहली सुनवाई पूरी, रिपोर्ट आयुक्त को भेजी

राज्य कर विभाग की एसटीएफ टीम कर रही है सुनवाई

रुद्रपुर: 11 टाइल्स की दुकानों की पहली सुनवाई पूरी, रिपोर्ट आयुक्त को भेजी

विगत दिनों प्रीत विहार में मंडलायुक्त के निर्देश पर हुई थी र्कारवाई

रुद्रपुर, अमृत विचार। विगत दिनों प्रीत विहार में मंडलायुक्त दीपक रावत के निर्देश के बाद हुई राज्य कर विभाग और फिर जिला विकास प्राधिकरण ने प्रशासन की टीम के साथ कार्रवाई की थी। इसी के तहत राज्य कर विभाग ने टाइल्स कारोबारियों की पहली सुनवाई के बाद रिपोर्ट कुमाऊं आयुक्त को भेज दी है।

बता दें कि विगत दिनों मंडलायुक्त ने टाइल्स की दुकानों में छापा मारकर सीलिंग की जमीन से दुकान खाली करने के निर्देश दिए। साथ ही राज्य कर विभाग को निर्देश दिए थे कि वे कारोबारियों के कागजातों की जांच करें कि क्या वे जीएसटी टैक्स चुका रहे हैं या नहीं।

इसके अलावा वे टाइल्स कहां से मंगा रहे हैं। ई-वेबिल भरा जा रहा है या नहीं समेत कई जानकारी जुटाने के निर्देश थे। आयुक्त की कार्रवाई के बाद दूसरे दिन राज्य कर विभाग की टीम ने भी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस बीच टीम ने 12 कारोबारियों में से सात कारोबारियों के कागजातों की जानकारी जुटाई। इसमें कुछ कारोबारी कागजात नहीं दिखा पाये थे। टीम ने दूसरे दिन कागजात लेकर कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए थे। लेकिन ,अतिक्रमण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के चलते कारोबारी नहीं पहुंचे थे।

इसके बाद राज्य कर विभाग के अधिकारियों ने कारोबारियों से पूछताछ के बाद रिपोर्ट राज्य कर एसटीएफ टीम को सौंप दिए थे। एसटीएफ ने पहली सुनवाई में पूछताछ के बाद 11 टाइल्स की दुकानों की रिपोर्ट बनाकर मंडलायुवक्त को भेज दी है।

एसटीएफ के असिस्टेंट कमिश्नर राहुत कांत ने बताया कि मामले की सुनवाई अभी जारी रहेगी। इससे एक से डेढ़ माह का समय लगेगा। कारोबारियों के पूरी सुनवाई और डाटा मिलान के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर: रक्षा बंधन पर रोडवेज बसों में मुफ्त सफर करेंगी महिलाएं

 

ताजा समाचार

आप हमारे दिल के करीब हैं... PM मोदी ने सुनीता विलियम्स को लिखा पत्र, भारत आने का दिया निमंत्रण
टाटा मोटर्स देने जा रहा है लोगों को बड़ा झटका, अप्रैल से यात्री वाहनों की कीमतों में होगी बढ़ोतरी
नागपुर हिंसा को सीएम फडणवीस ने बताया साजिश, कहा- भीड़ ने चुनिंदा घरों को निशाना बनाया
निजी स्कूलों को टक्कर देंगे उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल, 1.30 करोड़ की लागत से बना स्मार्ट
दलाल स्ट्रीट ‘रक्तरंजित’ हो गया है... शेयर बाजार में लगातार गिरावट पर कांग्रेस ने जताई चिंता, सरकार से की यह अपील
Bareilly News : बरेली में 11 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले पुलिस ने पांच को पकड़ा