बरेली: जोगी नवादा में आखिरी सोमवार को स्थिति सामान्य, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, आने जाने वालों पर रखी जा रही नजर
बरेली, अमृत विचार। श्रावण माह के आख़िरी सोमवार को स्थिति सामान्य रही। भारी पुलिस बल के साथ अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी भी वहां मौजूद रही। पुलिस ने आने जाने वाले लोगों पर निगरानी करती नजर आई।
बताते चलें कि जोगी नवादा के पास चक मोहम्मद से कांवड़ियों का जत्था निकालने को लेकर 30 जुलाई को बवाल हो गया था। दूसरे समुदाय ने शाह नूरी मस्जिद के सामने से जत्था निकालने पर ऐतराज जता कर विरोध किया था। कांवड़ यात्रा निकालने का प्रयास के दौरान ही दो खुराफातियों ने भीड़ में शामिल होकर फायरिंग कर दी थी। जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई थी।
इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठी चार्ज किया था। प्रशासन ने पूर्व में जारी अनुमति को निरस्त कर दिया था। इसके बाद महंत राकेश कश्यप ने दोबारा प्रशासन से 20 अगस्त को जत्था निकालने की परमिशन मांगी थी। लेकिन प्रशासन ने पुलिस और इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के बाद कांवड़ यात्रा निकालने पर शांति भंग होने की आशंका को लेकर अनुमति देने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद राकेश कश्यप ने 27 अगस्त को फिर से यात्रा निकालने अनुमति मांगी थी। लेकिन पुलिस प्रशासन ने इस बार भी अनुमति नहीं दी।
खुफिया तंत्र से यह भी इनपुट मिला था कि रविवार को खुराफाती कोई खुराफत कर सकते हैं। इसी को लेकर जोगी नवादा में फोर्स तैनात किया गया है। आज सावन वहां का आखिरी सोमवार है जिसको लेकर पुलिस का खुफिया विभाग सतर्क है।
चक महमुद में हुआ भंडारे का आयोजन
चक महमूद मौर्य गली में आज श्रावण माह के अंतिम सोमवार को नह भंडारे का आयोजन कराया गया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भण्डारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
ये भी पढ़ें- बरेली: श्रावण माह के आख़िरी सोमवार को शिवमय हुई नाथ नगरी