बरेली: पानी की पाइप लाइन फटी, अधिकारियों की अनदेखी से हजारों लोग परेशान
बरेली-रामपुर रोड पर शुक्रवार को डिवाइडर के खंभों की लाइटों के लिए भूमिगत कनेक्शन देने के दौरान खुदाई में पेयजल लाइन फटी थी
सीबीगंज, अमृत विचार। बरेली-रामपुर रोड पर डिवाइडर पर लगे खंभों की लाइटों के लिए भूमिगत कनेक्शन देने के लिए खुदाई के दौरान नगर निगम की पानी की पाइपलाइन फट गई। इससे सीबीगंज और इसके आसपास के इलाकों में पानी का संकट गहरा गया। लोगों की शिकायतों के बावजूद अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। भीषण गर्मी में जल आपूर्ति न होने से क्षेत्रवासी परेशान हो गए। सरकारी नलों पर लाइन लगाकर पानी भरना पड़ा और कई लोगों ने पानी खरीदकर काम चलाया। तीसरे दिन रविवार रात तक भी पाइप लाइन ठीक नहीं हो सकी।
रामपुर रोड पर बिधौलिया के पास डिवाइडर पर लगे खंभों में लाइट का कनेक्शन बिजली की अंडरग्राउंड लाइन से दिया जा रहा है। शुक्रवार को खुदाई चल रही थी। इसी दौरान जमीन में पड़ी नगर निगम की पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। शुक्रवार की शाम और शनिवार सुबह किसी तरह आपूर्ति जारी रही लेकिन शनिवार शाम को पाइपलाइन और ज्यादा फट गई, तेज धार के साथ उसमें से पानी सड़क पर बहने लगा। वहीं जब कई घंटे तक पानी लोगों के घरों में नहीं पहुंचा तो क्षेत्र के लोग परेशान हो उठे। उन्होंने मामले की जानकारी की तो पता चला रामपुर रोड पर पानी की पाइपलाइन फट गई है।
पानी खरीद कर चलाया काम
शनिवार की शाम तो जैसे तैसे लोगों ने पानी के बिना काम चला लिया, लेकिन रविवार की सुबह से समस्या और बढ़ गई। लोगों के घर में नहाने धोने और खाना बनाने के लिए भी पानी नहीं था। क्षेत्रवासियों ने 20-20 रुपये में पानी की केन खरीदकर खाना बनाने और पीने के पानी का काम चलाया। रविवार को छुट्टी का दिन होने के चलते गृहणियों को काफी परेशानी हुई। क्षेत्र में अधिकतर सरकारी नल खराब हैं, जो ठीक हैं, उन पर सुबह से ही पानी लेने के लिए लोगों की लाइन दिखाई पड़ी।
यहां ज्यादा दिक्कत रही
सीबीगंज टंकी से कस्बे, महेशपुर अटरिया,आइटीआर कॉलोनी, बिधौलिया, वेस्ट एंड कॉलोनी, महेशपुरा,स्वाले नगर समेत कई जगह सप्लाई की जाती है।
पाइपलाइन फटने की सूचना पर जल निगम को सूचित किया गया था। निगम के कर्मचारी पाइपलाइन ठीक करने में लगे हुए हैं। शाम तक मरम्मत का काम पूरा हो सकता है---रचित गुप्ता, पार्षद वार्ड 22
यह भी पढ़ें- बरेली: पूरे सावन पैरों में चुभते रहे कंकर-पत्थर, अब कांवड़ियों की सहूलियत के बना रहे सड़क