बरेली: पूरे सावन पैरों में चुभते रहे कंकर-पत्थर, अब कांवड़ियों की सहूलियत के बना रहे सड़क

बरेली: पूरे सावन पैरों में चुभते रहे कंकर-पत्थर, अब कांवड़ियों की सहूलियत के बना रहे सड़क

बरेली, अमृत विचार। सावन खत्म होने में महज चंद दिन बचे हैं तो बीडीए को कांवड़ियों की सहूलियत के लिए बदायूं रोड पर गड्ढे भरवाने की सुध आई है, जबकि सावन भर टूटी सड़कों पर चलते कांवड़ियों के पैरों में कंकर-पत्थर चुभते रहे।

हालांकि यह सड़क कितने दिन टिकेगी इस पर भी संशय बना हुआ है क्योंकि नगर निगम ने इस सड़क से अतिक्रमण नहीं हटाया है। पानी का निकास बंद होने जलभराव पर सड़क फिर उखड़ने की आशंका बनी हुई है।

बदायूं रोड पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। बारिश में सड़क की हालत और बदतर हो गई। अतिक्रमण की वजह से नालों की सफाई भी नहीं हो पाती, इससे बारिश में जलभराव हो जाता है। दुकानदारों ने दुकानों में पानी न भरे इसके लिए नाले के सामने मिट्टी डलवा दी है। इससे पानी सड़क पर ही भरा रहता है।

कुछ दुकानदारों ने नाले पर पक्का निर्माण भी करवा लिया है। बदायूं रोड पर कई जगह इसी तरह के अतिक्रमण हैं और इन्हें हटाए बगैर बीडीए सड़क बनवा रहा है। ऐसे में सड़क के ज्यादा दिनों तक टिके रहना संभव नहीं लग रहा है। हालांकि नगर निगम से अतिक्रमण हटवाने को कई बार कहा गया लेकिन हटवाया नहीं गया।

निर्माण में लगे लोगों का भी कहना है कि अगर अतिक्रमण हटा दिया जाए तो पानी सड़क पर भरने के बजाय नाले में चला जाएगा। ऐसे में दोबारा बारिश हुई तो जलभराव होने से फिर सड़क उखड़ जाएगी।

इस मार्ग से अतिक्रमण हटाने के संबंध जानकारी करने को निगम के अधिशासी अभियंता राजीव राठी को फोन मिलाया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। वहीं, बीडीए के अवर अभियंता पीके गुप्ता ने बताया कि कांवड़ियों की सुविधा के लिए सड़क को अस्थायी तौर पर बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: जोगी नवादा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, ड्रोन कैमरों से की निगरानी