गरमपानी: कमरे के अंदर फंदे पर लटकता मिला बुजुर्ग, मौत
राजस्व पुलिस ने पंचायतनामा भर शव पोस्टमार्टम को भेजा
On

घटना से गैरखाल गांव में मचा हड़कंप
गरमपानी, अमृत विचार। बेतालघाट ब्लॉक के गैरखाल गांव में 57 वर्षीय बुजुर्ग कमरे में फंदे पर के लटकता मिला। घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गैरखाल निवासी किशन राम (57) पुत्र पदी राम ने घर पर फांसी के फंदे में लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
बुजुर्ग को कमरे के अंदर फंदे पर लटकता देख हड़कंप मच गया। सूचना पर आसपास के लोग मृतक के घर पर पहुंचे। राजस्व पुलिस को भी सूचना भेज गई। सूचना पर राजस्व उपनिरीक्षक मोहम्मद शकील मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजने की तैयारी शुरू कर दी। राजस्व उपनिरीक्षक मोहम्मद शकील के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गई है।