बरेली: जीबीसी की तैयारियां तेज...मंडल में 11381 करोड़ का निवेश तैयार

बरेली, अमृत विचार। इन्वेस्टर्स समिट में एमओयू पर हुए करार के बाद सुस्त गति से चल रहीं इकाइयों को जेबीसी (ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी) के लिए तैयार करने में अब तेजी आती दिख रही है। शासन की निगरानी के बाद 15 दिन के भीतर 25 इकाइयां और तैयार हो गई हैं। मौजूदा समय में मंडल के सभी जिलों में तैयार इकाइयों की संख्या 401 हो गई है। जीबीसी के लिए अभी तारीख तय नहीं हुई है। अभी और सुधार होने की उम्मीद है।
इंवेस्टर्स समिट में मंडल के बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत जिले से भारी भरकम निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुए थे। हालांकि, निवेश के बाद इकाइयों काे धरातल पर लाने के लिए कई तरह की समस्याएं उद्यमियों के सामने आईं। इसमें जमीन की समस्या बड़ी है।सितंबर-अक्टूबर में जीबीसी होने को लेकर शासन ने निगरानी और तेज कर दी थी।
लगातार शासन ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार होने वाली इकाइयों को लेकर फीडबैक लिया जा रहा है। पिछले महीने कानपुर से स्थानांतरित होकर आए संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला ने जिले समेत मंडल की स्थिति को देखने के बाद इस पर तेजी से कार्य किया।
संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला के अनुसार 15 दिन पहले बरेली में जीबीसी के लिए 215, अब 224, बदायूं में 27, अब 36, पीलीभीत में 57, अब 61, शाहजहांपुर में 77, अब 80 इकाइयां तैयार हो चुकी हैं। इस तरह 15 दिन में 376 की अपेक्षा मंडल में 401 इकाइयां तैयार हैं। पहले बरेली से 7721 करोड़ का निवेश, अब 8396, बदायूं में 429, अब 235, पीलीभीत में पहले 828, अब 954, शाहजहांपुर में 1760, अब 1795 करोड़ का निवेश जीबीसी के लिए तैयार है। इस तरह से चारों जिलों में 15 दिन में 10738 करोड़ से बढ़कर निवेश 11381 करोड़ हो गया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: आलू को नहीं मिल रहा भाव, किसान और कोल्ड स्टोर मालिकों में बेचैनी