लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे चलायेगा परीक्षा स्पेशल ट्रेनें, अभ्यर्थियों को मिलेगी सुविधा
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने बिहार के विभिन्न नगरों में बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ और आवागमन सुविधा को देखते हुये 25 और 26 अगस्त को विभिन्न स्थानों से परीक्षा विशेष गाड़ियां चलाई जायेंगी। कुछ गाड़ियों का विभिन्न स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।
रेल यात्रियों और परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बिहार में विभिन्न स्थानों पर चलाई जा रही परीक्षा विशेष गाड़ियों के अतिरिक्त पूर्वोत्तर रेलवे पर चलायी जाने वाली समस्तीपुर परीक्षा विशेष गाड़ी-3, 26 अगस्तको दरभंगा से 18.15 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर, मुज्फ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा स्टेशनों पर रूकते हुए 27 अगस्त को रात 1 बजे सीवान पहुॅचेगी। इसके अतिरिक्त 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस 25 व 26 अगस्त को नरकटियागंज-बेतिया स्टेशनों के बीच 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए शिविर आयोजित, बीडीओ ने रोपा पौधा