बरेली वाले मौलाना की नजर में अब शमी की बेटी गुनहगार ! मनाया था होली का त्योहार

बरेली, अमृत विचार। हाल ही में रमजान में मैच के दौरान सॉफ्ट ड्रिंक पीने पर क्रिकेटर मोहम्मद शमी के लिए मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने फतवा दिया था। इस बार मौलाना ने शमी की बेटी को लेकर बयान दिया है। होली खेलने पर उन्होंने शमी की बेटी को गुनहगार बता दिया है।
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि शरीयत की नजर में दो तरह की परिस्थियां हैं। पहली ये कि अगल लड़की नाबालिग है और उसे मसले के बारे में नहीं पता तो उसपर शरीयत का आदेश लागू नहीं होगा। लेकिन अगर उनकी बेटी बालिग है और वह शरीयत का आदेश अच्छे से जानती तो जाहिर है शरियत की नजर में गुनहगार होगी।
मौलाना ने कहा कि होली गैर मुसलमानों का त्योहार है। मुसलमानों के लिए होली खेलना पूरी तरह नाजायज है। वह मोहम्मद शमी को पहले भी चेता चुके हैं। उनको अपने परिवार पर ध्यान देना चाहिए। केवल मोहम्मद शमी ही नहीं बल्कि सभी मुसलमान मां-बाप अपने बच्चों पर नजर रखें। उनकी परवरिश पर ध्यान देने की जरूरत है।