मुरादाबाद: पीएसी दरोगा के इकलौते बेटे ने खुद को गोली से उड़ाया

मुरादाबाद: पीएसी दरोगा के इकलौते बेटे ने खुद को गोली से उड़ाया

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र में कांशीराम नगर कॉलोनी निवासी बरेली पीएसी में तैनात दरोगा के इकलौते बेटे ने बुधवार सुबह स्वयं को गोली मार ली। पुलिसकर्मी उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह बीमारी के चलते तनाव में था। घटना से पहले गर्वित (22) घर में दूध लाकर रखा था। दो पंखे भी उतारकर साफ किए। इसके बाद उसने कमरे में तमंचा बायीं कनपटी पर सटाकर गोली मारकर ली।

घटना की सूचना पड़ोसी ने यूपी डॉयल-112 को दी। मृतक गर्वित के ताऊ बालमुकुंद शर्मा ने पोस्टमार्टम पर बताया कि कोई बात नहीं थी, पता नहीं उसने आत्मघाती कदम क्यों उठाया? वह भाई सुभाष चंद्र शर्मा का इकलौता बेटा था। इससे छोटी बिटिया राशि है।

दरोगा सुभाष चंद्र शर्मा बरेली पीएसी आठ बटालियन में तैनात हैं, लेकिन वर्तमान में उनकी लखनऊ में ड्यूटी है। बालमुकुंद शर्मा ने बताया कि उनकी भाई सुभाष चंद्र शर्मा से शाम साढ़े पांच बजे के दौरान बात हुई है। वह शाहजहांपुर जिले के आसपास थे। बताया कि कांशीराम नगर में उनके छोटे भाई का दो मंजिला घर है। इसमें कोई किरायेदार भी नहीं रहता है। घर में सुभाष की पत्नी प्रीति शर्मा, बिटिया राशि और बेटा गर्वित शर्मा रहते थे। 

घटना के दौरान मां प्रीति दो मंजिला मकान के कमरे में थीं, जबकि राशि व गर्वित नीचे वाले भवन में थे। सुबह 9:30 बजे की घटना है। जब गोली चलने की आवाज आई तो प्रीति दूसरी मंजिल से उतरकर नीचे आई और कमरे में देखा तो गर्वित खून से लथपथ था। मां और बेटियों के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी आ गए। किसी ने पुलिस को फोन कॉल करके घटना की सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस गर्वित को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढे़ं- बरेली: डीजे बजाने के दौरान धारदार हथियार से हमला, रिपोर्ट दर्ज

 

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर