हल्द्वानी: स्पेयर पार्ट्स के अभाव में धूल फांक रही परिवहन निगम नैनीताल परिक्षेत्र की कई बसें

हल्द्वानी: स्पेयर पार्ट्स के अभाव में धूल फांक रही परिवहन निगम नैनीताल परिक्षेत्र की कई बसें

हल्द्वानी, अमृत विचार। परिवहन निगम के काठगोदाम डिपो की बसें स्पेयर पाटर्स के अभाव में लगातार कई दिनों से अपने मार्गों में नही जा रही हैं, इसमें अधिकांश बसें पर्वतीय मार्गों पर चलती हैं। डिपो में पर्याप्त सामान उपलब्ध न होने के कारण ये बसें कई दिनों से डिपो में शो पीस बनकर खड़ी हैं।

जिससे डिपो की आय में भी काफी कमी आई है। मार्गों पर नहीं जाने वाली बसों में मुख्यत: देवाल, नाचनी, नैनीताल, कौसानी, बागेश्वर, बरेली, हरिद्वार, चंडीगढ़ वाया पोंटा मार्ग की बसें शामिल हैं। निगम को अच्छी आय देने वाली पोंटा-चंडीगढ़ की दोनों बसें 1 महीने से डिपो में शोपीस बनकर खड़ी हैं।

कई बसें एक ट्रिप जैसे-तैसे पूरा कर रही हैं तो अगले ट्रिप में पार्ट्स के अभाव में डिपो में खड़ी हो जा रही हैं। पाटर्स के अभाव में नैनीताल मंडल के कई डिपो में बसों का संचालन नहीं हो रहा है।  स्पेयर पाटर्स के अभाव में बसें डिपो में धूल फांक रही हैं। कर्मचारियों का कहना है कि संबंधित अधिकारियों को इससे अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।


एक दर्जन बसें निरस्त होने की सूचना गलत है। कुछ बसों के स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध नहीं थे उनको उपलब्ध करा दिया है। काठगोदाम डिपो की चार बसें स्पेयर पार्ट्स के अभाव में खड़ी थी जिनमें एक बस पिछले 16 अगस्त से खड़ी थी जिसे पार्ट्स उपलब्ध करा दिए हैं। दो बसों में बीते दो दिनों से स्टेयरिंग पावर पंप खराब था जिसे उपलब्ध करा दिया गया है।

- टीकाराम आदित्य, मंडलीय महाप्रबंधक तकनीकी, काठगोदाम डिपो