UP Weather News : आज भी तेज बारिश के आसार, कई जिलों के लिए अलर्ट जारी 

UP Weather News : आज भी तेज बारिश के आसार, कई जिलों के लिए अलर्ट जारी 

लखनऊ, अमृत विचार। बीते दो दिनों से प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। बुधवार को भी मौसम विभाग की तरफ से कई जिलों के लिए अलर्ट जारी कर भारी बारिश का अंदेशा जताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज बारिश की सम्भावना जताई गई है। बताया गया है कि दो दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की कमी आयी है और इसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली है।    

मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के मुताबिक यूपी में 48 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।  इस दौरान गरज चमक के साथ बारिश होनी की बात कही गई है। मौसम विभाग की ऑनलाइन रिपोर्ट में हरदोई, सीतापुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा कानपुर देहात, कानपुर , सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, समेत कई पश्चिमी जिलों में तेज बारिश हो सकती है। 

ये भी पढ़ें -लखनऊ : BJP का वोटर चेतना महाभियान शुरू, हर बूथ पर जोड़ेंगे मतदाता