बरेली: मुगलसराय एक्सप्रेस का सफर होगा आरामदायक, 27 से लगेगा द्वितीय श्रेणी एसी

बरेली: मुगलसराय एक्सप्रेस का सफर होगा आरामदायक, 27 से लगेगा द्वितीय श्रेणी एसी

बरेली, अमृत विचार। मुगलसराय एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी एसी कोच लगाया जाएगा। इससे यात्रियों का सफर आरामदायक होगा। हालांकि, आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर द्वितीय श्रेणी कोच का विकल्प अभी अपडेट नहीं हुआ है। इस वक्त यह ट्रेन जनरल, स्लीपर और थर्ड एसी कोच के साथ चलाई जा रही है।

स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि 14308 बरेली-प्रयागराज मुगलसराय एक्सप्रेस 27 अगस्त से 26 फरवरी और 14307 प्रयागराज-बरेली मुगलसराय एक्सप्रेस 30 अगस्त से 27 फरवरी तक द्वितीय श्रेणी एसी कोच के साथ चलाई जाएगी। रेल प्रशासन ने प्रयोग के रूप में छह माह के लिए यह व्यवस्था लागू की है। इस संबंध में रेल प्रशासन की ओर से पत्र जारी कर सूचना दी गई है। वहीं, यात्रियों को द्वितीय श्रेणी में जाने का विकल्प भी इस ट्रेन में मिलने लगेगा।

इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
यात्रियों को राहत देने के लिए रेल प्रशासन ने कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि 14207 पद्मावत एक्सप्रेस में प्रतापगढ़ से, 14208 पद्मावत एक्सप्रेस में दिल्ली से, 14205 अयोध्या कैंट दिल्ली एक्सप्रेस में अयोध्या कैंट से, 14206 दिल्ली-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस में दिल्ली से एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच अलग-अलग तिथियों में लगाया जाएगा।

ये भी पढे़ं- बरेली: जमीन बेचने के नाम पर व्यापारी से 1 करोड़ पचास लाख की ठगी, विरोध करने पर बनाया बंधक