ग्रेटर बरेली: 580 भूखंड के लिए हो गए 838 पंजीकरण

बरेली, अमृत विचार। बीडीए की ग्रेटर बरेली सेक्टर-दो योजना में भूखंडों से अधिक पंजीकरण हो गए हैं। योजना को चार दिन पहले लॉन्च किया गया था। इसमें 580 भूखंडों के लिए अब तक 838 पंजीकरण हो गए हैं। पंजीकरण की संख्या देखकर बीडीए के अफसर भी गदगद हैं। योजना में ऑनलाइन और बैंकों के जरिए पंजीकरण कराए जा रहे हैं।
विकास प्राधिकरण की ग्रेटर बरेली आवासीय योजना 18 अगस्त को लांच हुई। 16 सितंबर तक इसमें पंजीकरण होंगे। ऐसे में अंतिम तिथि तक पंजीकरण की संख्या काफी अधिक हो सकती है।
बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि 238 हेक्टेयर में बसाई जा रही कॉलोनी को 13 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में 30 हजार प्रति वर्ग मीटर भूखंड का दाम तय किया है। बुकिंग के लिए ऑनलाइन और बैंकों के जरिए पंजीकरण कराया जा रहा है। योजना लॉन्च होने के बाद सेक्टर दो में लोगों की अधिक रुचि है। इसमें 112.05 वर्गमीटर क्षेत्रफल के 440 भूखंड और 162 वर्गमीटर के 40 और 200 वर्गमीटर के 100 भूखंड उपलब्ध हैं। अब तक ऑनलाइन 628 और बैंकों के जरिए 210 लोगों ने पंजीकरण करा लिया है। इसमें अस्पताल, स्पोर्ट्स स्टेडियम, कन्वेंशन सेंटर समेत कई अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं प्रस्तावित की गई हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: टमाटर का काम पूरा, अब प्याज का जेब पर हमला