रुद्रपुर: दिल्ली में आयोजित मजदूर-किसान सम्मेलन में शामिल होंगे मजदूर

रुद्रपुर: दिल्ली में आयोजित मजदूर-किसान सम्मेलन में शामिल होंगे मजदूर

रुद्रपुर, अमृत विचार। पीडीपीएल मजदूर यूनियन सहित सैकड़ों मजदूर 24 अगस्त को दिल्ली में होने वाले मजदूर-किसान के संयुक्त कन्वेंशन में शामिल होंगे। यह निर्णय यूनियन के पदाधिकारियों ने एक बैठक के दौरान लिया। इसके अलावा ट्रेड यूनियन ऐक्टू से जुड़ी तमाम यूनियनों के मजदूर सैकड़ों की संख्या में प्रतिभाग करेंगे।

सोमवार को पीडीपीएल मजदूर यूनियन की बैठक को संबोधित करते हुए एक्टू के प्रदेश महामंत्री केके बोरा ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूरों के खिलाफ पुराने श्रम कानूनों को खत्म कर नए चार श्रम कोड लागू करने जा रही है। ये श्रम कोड मजदूरों को गुलामी की ओर धकेल देंगे। इसके अलावा किसान आंदोलन के दौरान किसानों से किए गए वादों को भी केंद्र सरकार पूरा नहीं कर रही है।

इन मुद्दों को लेकर 24 अगस्त को दिल्ली में कन्वेंशन होने जा रहा है। यूनियन अध्यक्ष प्रकाश चिलवाल ने कहा कि सरकार, प्रशासन और फैक्ट्री मालिक मिलकर मजदूरों का शोषण कर रहे हैं। मजदूरों को गैर कानूनी तरीके से काम से निकालने और अवैध तरीके से कारखाना संचालन करने वाले समाज ऑटोमोटिव प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्रवाई प्रशासन नहीं कर रहा।

शोषण का शिकार हुए मजदूर 4 महीने से न्याय के लिए सड़कों पर भटक रहे हैं। इस अवसर पर भाकपा (माले) जिला सचिव ललित मटियाली, करन पटेल, जयपाल सिंह, अरविंद वर्मा, शैलेंद्र सिंह, जयशंकर, जीवन राम, गौरी शंकर, केशव प्रसाद, चरण सिंह, रंजन कुमार, ललित सिंह रावत, जगदंबिका प्रसाद, उदय पाल सिंह, ओमप्रकाश, श्रवण कुमार, पुरुषोत्तम, राजेश कुमार, जसवंत कुमार, यशपाल, अजीत गंगवार, लक्ष्मण सिंह, राकेश कुमार, सत्यपाल सहित निकाले गए मजदूर उपस्थित थे।