रामपुर : बेटे से सास-ससुर बोले- ' बीवी को जान से मार दो हम तुम्हारी दूसरी शादी कर देंगे...'
रामपुर/भोट, अमृत विचार। दहेज की मांग पूरी न होने से नाराज पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया और मारपीट कर घर से भी निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति व परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है, उसकी शादी करीब नौ वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के ही एक गांव निवासी युवक से हुई थी। शादी में मिले दहेज से उसका पति व परिजन खुश नहीं थे और शादी के बाद से ही उसका पति, सास, जेठ, देवर व नन्द उसका उत्पीड़न करते रहते थे।
माता-पिता की इज्जत के कारण वह मारपीट सहती रहती थी। आरोप है कि 21 मई को पति ने उसके साथ मारपीट की। इस दौरान उसके सास-ससुर ने कहा, अपनी बीबी को जान से मार दो हम तुम्हारी दूसरी शादी कर देंगे। इसके बाद पति ने मारपीट करते हुए उसे तीन बार तलाक दे दिया तथा घर से निकाल दिया।
तभी से विवाहिता अपने पिता के घर में रह रही है। इस दौरान पति व अन्य परिजन उसे बुलाने नहीं आए और तौफीक का दूसरा निकाह करने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : परदेस बैठे भाइयों तक कैसे पहुंचेगी राखी? डाकघर में अब तक नहीं पहुंचे लिफाफे