हल्द्वानी: प्रधान डाकघर में पोस्टल आर्डर का टोटा, लोगों के सामने समस्या

हल्द्वानी: प्रधान डाकघर में पोस्टल आर्डर का टोटा, लोगों के सामने समस्या

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के प्रधान डाक घर में पोस्टल आर्डर की भारी किल्लत के चलते आरटीआई आवेदकों से लेकर प्रतियोगी छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधान डाकघर में करीब 1 सप्ताह से 5 व 10 रुपये का पोस्टल आर्डर नहीं है। 

पोस्टल आर्डर न होने से छात्रों को फार्म भरने से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं व अन्य परीक्षाओं के फार्म भरने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं डाकघर में मांग के अनुरूप पोस्टल आर्डर उपलब्ध नहीं है, आवेदन के लिए लोग 10 रुपये के पोस्टल आर्डर के बजाय 50 रुपये का पोस्टल आर्डर के साथ भेज रहे हैं।

जिसके चलते उन पर अधिक खर्च की मार भी पड़ रही है। कई बार लोग डाक विभाग के अधिकारियों को सूचित कर चूके है, लेकिन इसके बाद भी पर्याप्त मात्रा में पोस्टल आर्डर डाक विभाग तक नहीं पहुंच पा रहे है। डाकघर में नियमित तौर पर 400 से अधिक पोस्टल आर्डर की खपत होती है, इसके बाद भी आए दिन पोस्टल आर्डर का संकट छाया रहता है।

कई उपभोक्ताओं को बिना पोस्टल आर्डर के ही लौटना पड़ता है, इसी के साथ शहर के अन्य पोस्ट ऑफिसों में भी पोस्टल आर्डर का टोटा छाया हुआ है। इधर पोस्ट मास्टर गौरव जोशी ने बताया कि प्रधान डाक घर में 5 से 10 रुपये के पोस्टल आर्डर की कमी को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। जिन उपभोक्ताओं के सामने समस्या आ रही है, उन्हे अतरिक्त पोस्टल आर्डर के जरिए पूरा किया जा रहा है।  

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे