हरिद्वार: जेसीबी की मदद से ध्वस्त किए गए धार्मिक स्थल, महिलाओं ने काटा हंगामा 

हरिद्वार: जेसीबी की मदद से ध्वस्त किए गए धार्मिक स्थल, महिलाओं ने काटा हंगामा 

हरिद्वार, अमृत विचार। कनखल थाना क्षेत्र में शनिवार को अलग-अलग इलाकों में धार्मिक स्थलों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई और किसी को भी ध्वस्तीकरण के दौरान आसपास जाने की अनुमति नहीं दी गई।

पुलिस और प्रशासन की टीम ने पहले जमालपुर कला स्थिति स्कूल परिसर में बने धार्मिक स्थल को हटवाया। इसके बाद जगजीतपुर क्षेत्र में आंबेडकर पार्क के सामने कॉलोनी में बने धार्मिक स्थल को ढहाया गया। मौके पर एडीएम पीएल शाह, लोनिवि, नगर के अधिकारियों के साथ ही भारी पुलिस फोर्स तैनात है। 

वहीं ऋषिकुल विद्यापीठ के मैदान पर स्थापित शिवलिंग को हटाने आए कर्मचारियों की महिलाओं से तीखी बहस हो गई। महिलाओं ने यहां जमकर हंगामा किया। भारी विरोध के बाद कर्मचारी वापस लौट गए।

यह भी पढ़ें: किच्छा: चीज दिलाने का लालच देकर नाबालिग से किया कुकर्म, आरोपी गिरफ्तार

 

ताजा समाचार