बहराइच : अधूरी जांच कर लौटी टीम, आक्रोशित ग्रामीणों ने सदस्यों पर लगाए गंभीर आरोप
जरवल/ बहराइच, अमृत विचार। विकास कार्यों में अनियमितता की जांच करने जिले से पहुंची दो सदस्यीय टीम पर ग्रामीणों ने प्रधान से मिलीभगत का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में हुए लाखों रुपए के घोटाले की जांच नही हुयी तो मुख्यमंत्री के जनता दरबार में मामले को ले जाकर भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों की शिकायत की जाएगी।
जरवल विकासखंड के ग्राम पंचायत गण्डारा के विकास कार्यों में लाखों रुपये के घोटाले की शिकायत गांव निवासी राम सेवक यादव,हसीब अहमद व कदीर ने की थी। ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी और लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता की टीम बनाकर जांच करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी की नाराजगी के बाद आठ माह बाद जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी और सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मंशाराम मौर्य ने ग्राम पंचायत गण्डारा पहुंचकर विकास कार्यों की जांच की।
ग्रामीणों का आरोप है कि जांच टीम ने की गयी शिकायत की जांच नही की। टीम ने प्रधान प्रतिनिधि के साथ फोटो खिंचवाकर खानापूर्ति कर चली गयी है। जांच टीम के रवैये के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान कर दिया है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि वह मुख्यमंत्री के दरबार में मामले को ले जाएगें और न्याय की गुहार लगाएंगे।
सहायक अभियंता लघु सिंचाई विभाग बहराइच मंशा राम मौर्य ने बताया कि अभी जांच से सम्बंधित पत्रावली नही मिली है। अभिलेख उपलब्ध कराने के लिए बीडीओ जरवल को पत्र लिखा गया है।
ये भी पढ़ें -Sitapur News : ट्रेजरी में तैनात बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, पेंशन बनाने की एवज में मांगी थी रकम