Sitapur News : ट्रेजरी में तैनात बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, पेंशन बनाने की एवज में मांगी थी रकम
सीतापुर,अमृत विचार। ट्रेजरी आफिस में तैनात बाबू को एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है। गिरफ्तार बाबू ने पीड़ित से पेंशन बनाने के एवज में मोटी रकम मांगी थी। टीम बाबू को थाना शहर कोतवाली ले जाकर पूछताछ कर रही है।
शहर के मुंशीगंज निवासी अनिल कुमार पेंशन बनवाने के लिए कोषागार आफिस के काफी दिनों से चक्कर लगा रहे थे। आफिस में तैनात बाबू रमेश चंद्र ने काम के बदले तीस हजार रुपए सुविधा शुल्क की डिमांड की। शनिवार को अनिल सिंह की शिकायत पर ट्रेजरी आफिस पहुंची एंटी करप्शन टीम ने बाबू को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ लिया। बताते हैं पकड़े गए बाबू की शिकायत काफी दिनों से टीम को मिल रही थी।जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है। कोतवाली में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें -प्रतापगढ़ : नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के जुर्म में दो दोषियों को चार वर्ष का कारावास