ब्रिटेन में सिख व्यक्ति पर सामुदायिक कार्यक्रम के दौरान दो लोगों को चाकू मारने का आरोप

ब्रिटेन में सिख व्यक्ति पर सामुदायिक कार्यक्रम के दौरान दो लोगों को चाकू मारने का आरोप

लंदन। पश्चिमी लंदन के साउथहॉल में एक सामुदायिक कार्यक्रम के दौरान दो लोगों पर चाकू से हमला करने के मामले में सिख समुदाय के 25 वर्षीय व्यक्ति पर आरोप तय किए गए हैं। मेट्रोपोलिटन पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि गुरप्रीत सिंह लंदन के उक्सब्रिज मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश हुआ और उस पर कई अपराधों में मामला दर्ज किया गया है।

 पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि इन आरोपों में जानबूझकर गंभीर रूप से शारीरिक चोट पहुंचाना, हंगामा करना, धारदार हथियार से हमला करना और धारदार हथियार बरामद होना शामिल है। सिंह (25) को हिरासत में भेज दिया गया है और उसे 14 सितंबर को लंदन में आइलेवर्थ क्राउन कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है। घटना भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साउथ हॉल में मंगलवार रात को आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। 

सोशल मीडिया पर आए घटना के वीडियो में खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों और संदिग्धों का पीछा कर रहे पुलिस अधिकारियों के बीच झड़प होती दिख रही है। इलिंग, पश्चिम लंदन में आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार मेट्रोपोलिटन पुलिस अधीक्षक सीन लिंच ने कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि इस घटना ने साउथहॉल और लंदन तथा उसके आसपास के सिख समुदायों में भारी चिंता पैदा कर दी होगी, अन्यथा यह शांतिपूर्ण और जश्न मनाने वाला कार्यक्रम था।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी जांच जारी है। हम सोशल मीडिया पर आए वीडियो फुटेज से अवगत हैं और लोग भी इस पर टिप्पणी कर रहे हैं। हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे बातें दोहराने और अटकलें लगाने से बचें। सौभाग्य से कोई भी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ और किसी की मौत नहीं हुई।’’ घटनास्थल से करीब 20 साल के एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया था लेकिन फिर पूछताछ के बाद जमानत पर उसे रिहा कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों को पकड़ने में शामिल एक महिला अधिकारी के हाथ पर हल्की चोट आई थी लेकिन उसे अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी। 

ये भी पढ़ें:- Ecuador: राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान चली गोलियां, स्थानीय मीडिया ने दी जानकारी

ताजा समाचार

कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत
प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक
महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत
Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं
'तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद', PM मोदी कल देश को समर्पित करेंगे युद्धपोत
Prayagraj News : शिवलिंग के विवादित पोस्टर मामले में फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक