शक्तिफार्म: दबंगों ने पिता-पुत्र पर फावड़े व दराती से किया हमला

शक्तिफार्म, अमृत विचार। धान के खेत से ट्रैक्टर ले जाने से मना करने पर दबंग तीन भाइयों ने खेत में काम कर रहे पिता व पुत्र को फावड़े से प्रहार कर घायल कर दिया। परिजन घायल को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। स्थिति गंभीर देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल किसान के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
खैरभट्टी तिलियापुर निवासी जसवंत सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसका बड़ा भाई गुरदीप सिंह और भतीजा करमजीत सिंह गुरुवार सुबह अपने धान के खेत में निराई के लिए गया था। इसी दौरान गांव के तीन भाई ट्रैक्टर को धान के खेत से निकालने लगे।
गुरदीप के मना करने पर तीनो भाइयों ने गाली- गलौज करते हुए फावड़े और दराती से हमला कर गुरदीप को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बीच बचाव में आए बेटे करमजीत को भी पीटा। शोर शराबा सुन मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल गुरदीप को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। उसकी स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।