UP News : लखनऊ में बीएड अभ्यर्थियों ने किया जोरदार प्रदर्शन, कहा - कोर्ट निर्णय पर अध्यादेश लाये सरकार

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक भर्ती में अयोग्य माने गए बीएड अभ्यर्थियों ने गुरुवार को राजधानी लखनऊ के निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने सरकार से बीएड डिग्री धारकों को पीआरटी में शामिल करने के लिए अध्यादेश लाने की मांग उठाई। एससीईआरटी में सैकड़ों की संख्या में बीएड अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।
अभ्यर्थियों ने बताया कि यूपी में 13 से 17 लाख बीएड स्टूडेंट हैं। जिन्होंने पीआरटी यानी प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए ही बीएड किया है। वहीं अचानक से उन्हें पीआरटी के लिए अयोग्य कर दिया गया है। जिसको लेकर अभ्यर्थियों ने सरकार से कोर्ट के निर्णय के खिलाफ अध्यादेश लाने की मांग उठाई। बीएड अभ्यर्थियों ने आगे बताया कि साल 2018 में सरकार ने गजट जारी करके पीआरटी में बीएड को शामिल किया था। जिसकी वजह से अन्य कोर्स कर रहे छात्रों ने बीएड करके टीईटी और सीटेट पास किया। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को एनसीटी का अध्यादेश रद्द करके हमारे साथ अन्याय किया है।
अभ्यर्थियों ने यूपी सरकार से मांग करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ ठोस कदम उठाकर बीएड अभ्यर्थियों को पीआरटी में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि जैसे सरकार ने ट्रांसफर पोस्टिंग मामले पर और मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर बदला था ठीक उसी तरह से बीएड को पीआरटी में शामिल करने के लिए भी सरकार अध्यादेश लाए।
ये भी पढ़ें -जन शिकायतों के प्रति संवेदनशील रहें अधिकारी, करें त्वरित निस्तारण : CM Yogi