Motorola ने लॉन्च किया moto e13, जानें इसके धांसू फीचर्स और कीमत

अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है। दरअसल मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन मोटो ई13 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस 8,999 रुपये में बाजार में उतारा है। कस्टमर इस स्मार्टफोन को 16 अगस्त से फ्लिपकार्ट, प्रमुख रिटेल स्टोर और motorola.in पर खरीद सकते हैं। बता दें यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में है। मोटोराला का यह हैंडसेट आप तीन कलर ऑप्शन- कॉस्मिक ब्लैक, ऑरोरा ग्रीन और क्रीमी व्हाइट में खरीद सकते हैं।
स्पेसिफिकेशंस
जानकारी के मुताबिक, कंपनी का मानना है कि ये स्मार्टफोन बेहद शानदार क्वालिटी, एडवांस टेक्नोलॉजी और जबरदस्त परफॉर्मेंस वाला फोन है। इस स्मार्टफोन में 6.5-इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, UNISOC T606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, प्रीमियम ऐक्रेलिक ग्लास बॉडी, डॉल्बी एटमॉस ऑडियो और 5000mAh की बैटरी मौजूद है।
IP52 वाटर रेसिस्टेंस डिजाइन
मोटोरोला ने कहा कि अपने सेगमेंट के पहले IP52 वाटर रेसिस्टेंस डिजाइन के साथ, अब आपको चलते समय अपने डिवाइस को बर्बाद करने वाले छींटों के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। स्मार्टफोन मोटोरोला मोटो ई13 डुअल-बैंड वाई-फाई (5GHz और 2.4GHz दोनों), एक सुविधाजनक यूएसबी टाइप-सी 2.0 कनेक्टर और ब्लूटूथ 5.0 वायरलेस तकनीक के सपोर्ट से लैस है।
स्मार्ट कैमरा
बता दें मोटो ई13 में 13MP AI-संचालित कैमरा सिस्टम है, जो पिक्चर परफैक्ट मेमोरी का अनुभव करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। मोटोरोला ने कहा कि ऑटो स्माइल कैप्चर जैसे इंटेलिजेंट फीचर्स स्माइल करते फेस को पहचानते हैं और सही शॉट लेते हैं, जबकि फेस ब्यूटी और पोर्ट्रेट मोड आपकी फोटो को ऑटोमैटिक तरीके से बेहतर बनाता है।
ये भी पढ़ें- 77वें स्वतंत्रता दिवस पर Google ने भारत की कपड़ा विरासत को किया याद, बनाया ये स्पेशल Doodle