इस राज्य के गांवों में आजादी के बाद आज पहली बार फहराया जाएगा तिरंगा 

इस राज्य के गांवों में आजादी के बाद आज पहली बार फहराया जाएगा तिरंगा 

छत्तीसगढ़ के सात जिलों में एक ऐसा जिला भी है, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र व छह गांवों में आजादी के बाद आज पहली बार ध्वज फहराया जाएगा।

पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) ने बताया कि मंगलवार को बीजापुर जिले के चिन्नागेलुर, तिमेनार और हिरोली और सुकमा जिले के बेद्रे, दुब्बामरका और टोंडामरका गांवों में आज पहली बार तिरंगा झंडा फहराया जाएगा।

वहीं सुकमा जिले के पिडमेल, डुब्बाकोंटा, सिलगेर और कुंडेड गांवों में भी आज पहली बार स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा, जहां इस साल गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर पहली बार तिरंगा फहराया गया।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर बस्तर में सुरक्षा के भारी इंतजाम, हेलिकॉप्टर और ड्रोन से की जा रही निगरानी