लखनऊ : मिड-डे मील का मेन्यू बदला, शासनादेश जारी
On
लखनऊ, अमृत विचार। सरकारी स्कूलों में मिलने वाले मध्यान्ह भोजन (मिड डे मील) के साप्ताहिक मेन्यू में मोटे अनाज को शामिल कर दिया गया है। मिड डे मील में बदलाव संबंधी शासनादेश जारी कर दिया गया है।
अब बच्चों को सप्ताह में एक दिन बाजरे की खिचड़ी खाने के लिए दी जायेगी। पीएम पोषण योजना के तहत बच्चों को पोषक तत्व दिये जाने की मंशा से यह शासनादेश जारी हुआ है।
बताया जा रहा है कि अब बच्चों को रोजाना सब्जी एवं दाल दिया जायेगा। वहीं सप्ताह में एक दिन ताजे एवं मौसमी फल मिलेंगे।
यह भी पढ़ें : लखनऊ: 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत ITBP के जवानों ने निकाली बाइक रैली