रुद्रपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

रुद्रपुर, अमृत विचार। रविवार की देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से थाना सिरौली, बरेली व हाल भूरारानी स्थित अंबिका विहार कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र कुमार ( 24) में परिवार के साथ रहता है। पुलिस के अनुसार युवक आदर्श कॉलोनी घास मंडी में टेंट हाउस पर काम करता था। बताया जा रहा है कि रोजमर्रा की भांति रविवार की रात दस बजे वह काम खत्म कर वापस घर लौट रहा था।
इस बीच वह भूरारानी मुख्य मार्ग पहुंचा ही था कि पीछे से अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी महेश कांडपाल ने बताया कि पुलिस घटना पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है और जल्द ही अज्ञात वाहन चालक की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।