विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर बोले सीएम योगी- आतंकवाद पाकिस्तान को ले डूबा

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर बोले सीएम योगी- आतंकवाद पाकिस्तान को ले डूबा

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को यूपी के सभी 75 जिलों में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ का आयोजन किया है। इस कड़ी में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। योगी ने कहा कि पाकिस्तान की दुर्गति छिपी नहीं है। जो कांटा बोएगा उसे फूल नहीं मिलेगा। देश सबसे पहले होना चाहिए। विभाजन का निर्णय त्रास्दीपूर्ण था। 

आतंकवाद पाकिस्तान को ले डूबा
इसके साथ ही सीएम योगी कहा कि आतंकवाद पाकिस्तान को ले डूबा है। पाकिस्तान में खाने के लाले पड़ रहे हैं। स्वार्थ के लिए देश को बांटा था। आज भारत तेजी से तरक्की कर रहा है। पाकिस्तान में कोई सुरक्षित नहीं है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सबसे आगे बढ़ रहा है। भारत नई ताकत के रूप में उभर रहा है।

भारत में धूमधाम से मनाया जा रहा अमृत महोत्सव
यूपी के साथ ही पूरे देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के कारण उस वक्त लाखों की तादाद में लोगों ने भारत विभाजन की विभीषिका झेली थी। फिलहाल बीते साल उत्तर प्रदेश सरकार ने विभाजन की विभीषिका को याद करते हुए इस त्रासदी के बारे में युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' का आयोजन किया था। जिसके चलते इस बार भी ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

क्यों मनाया जाता है ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ 
बता दें कि आजादी के समय साल 1947 में देश का विभाजन होने पर लाखों लोगों ने अपने प्राण गंवा दिए थे। इस दौरान भारत से कटकर पाकिस्तान एक नया देश बना था। इस बंटवारे ने जहां लोगों को सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक व मानसिक रूप से तोड़ा था। वहीं विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विभाजन के समय जान गंवाने वालों को याद करते हुए आपस में व्याप्त भेदभाव को खत्म कर सामाजिक सद्भाव व मानव सशक्तिकरण की भावना को बढ़ाना है। 

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: धर्म छिपाकर विधवा से की शादी, बेटे का खतना कराने लगा तो खुली पोल

ताजा समाचार

कन्नौज में शॉर्ट सर्किट से बैटरी शोरूम में लगी आग: 75 लाख का नुकसान, दमकल के देरी से पहुंचने का आरोप
लखीमपुर खेल महोत्सव: सदर इलेवन निघासन ने 36 रन से जीता क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच
अयोध्या: 22 के बजाय 11 जनवरी को मनाई जाएगी रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, जानिए क्यों
Kanpur में डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- संघ की शाखा ज्वाइन कर लें अखिलेश यादव, राहुल गांधी को लेकर भी दिया बयान...
कासगंज: बेटे की प्रेमिका के परिजनों ने की थी मारपीट, इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत
Etawah में शिवपाल यादव ने BJP को बताया संविधान विरोधी, बोले- गृहमंत्री माफी मांगें या फिर इस्तीफा दें