हल्द्वानी: महिला डिग्री कॉलेज में अब भी 400 से अधिक सीटें खाली 

स्नातक प्रथम सेमेस्टर 1087 सीटें रिजर्व  

हल्द्वानी: महिला डिग्री कॉलेज में अब भी 400 से अधिक सीटें खाली 

हल्द्वानी, अमृत विचार। महिला डिग्री कॉलेज में इस बार स्नातक प्रथम सेमेस्टर में 1087 सीटें रिजर्व हैं। 14 अगस्त को प्रवेश का अंतिम मौका है। मगर सीटें अब भी खाली हैं। प्रवेश लेने वाली छात्राओं की संख्या में पिछली बार के मुकाबले इस बार कमी है। पहली अगस्त से महाविद्यालय में नए सत्र की कक्षाओं का संचालन भी हो चुका है। 

कॉलेज प्रशासन के अनुसार इस बार महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाली छात्राओं की कमी है। बीए, बीएससी, बीकॉम में अधिकतर सीटें खाली हैं। जबकि पूर्व के वर्षों में ऐसा नहीं होता था। अब तक चली प्रवेश प्रक्रिया के हिसाब से बीए में अब तक 291, बीएससी गणित में 67, बीएससी बायो में 147, बीकॉम में 63 और बीकॉम ऑनर्स में मात्र 54 प्रवेश हुए हैं। स्नातक प्रथम सेमेस्टर में 400 से अधिक सीटें अब भी खाली हैं।  


एमबीपीजी में निर्धारित सीटों से अधिक प्रवेश 

एमबीपीजी कॉलेज में प्रवेश के लिए होड़ मची है। निर्धारित सीटों के सापेक्ष करीब 700 अधिक प्रवेश अब तक हो चुके हैं। महाविद्यालय में सभी विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है। प्रवेश प्रभारी अमित सचदेवा ने बताया कि महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में 3120 सीटों प्रवेश के लिए रिजर्व हैं। अबतक 3769 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि बीए में सबसे अधिक प्रवेश हुए हैं। बढ़ते प्रवेश को देखते हुए दो शिफ्टों में कक्षाओं का संचालन होगा।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: नदी और नाले आएंगे उफान में, भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी