Road Accident : नेशनल हाईवे पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, लखीमपुर की दो महिलाओं की मौत...11 घायल
शहजादनगर थाना क्षेत्र के गांव मेघानगला के पास हुआ हादसा, डेढ़ वर्ष बाद पिकअप द्वारा दिल्ली से लखीमपुर जा रहा था परिवार

रामपुर, अमृत विचार। नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह पांच बजे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है, जबकि दोनों महिलाओं के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिला लखीमपुर खीरी के मोहमदी निवासी यूसुफ अपनी पत्नी कमरजहां (40) और पड़ोस में रहने वाली ममेरी सास अनीसा (60) मय बच्चों के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करते थे। डेढ़ वर्ष बाद परिवार के 13 लोग शुक्रवार रात को दिल्ली से पिकअप करके लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए थे। शनिवार सुबह करीब पांच बजे पिकअप नेशनल हाईवे पर शहजादनगर थाना क्षेत्र के गांव मेघानगला के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। सभी लोग घायल हो गए।
हादसे के बाद राहगीर मौके पर एकत्र हो गए। उसके बाद सभी को आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर भागे। जहां चिकित्सकों ने कमर जहां और अनीसा को मृत घोषित कर दिया। बचे घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है। सड़क हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें : रामपुर : शराब के नशे में पहले युवक को पीटा फिर गाड़ी को भी तोड़ा...जानिए पूरा मामला