PM Modi Varanasi Visit : वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कहा- काशी पूर्वांचल का विकास केंद्र बन गया है

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को यहां 3,880 करोड़ रुपये की लागत वाली 44 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। वाराणसी के संभागीय आयुक्त कौशल राज शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन परियोजनाओं में ग्रामीण विकास पर केंद्रित योजनाएं शामिल हैं। इनमें 130 पेयजल परियोजनाएं, 100 नए आंगनवाड़ी केंद्र, 356 पुस्तकालय, पिंडरा में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज और एक सरकारी डिग्री कॉलेज का निर्माण शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पुलिस लाइन में एक ट्रांजिट छात्रावास और रामनगर में पुलिस बैरक और चार ग्रामीण सड़कों का भी उद्घाटन किया।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल हनुमान जन्मोत्सव का पावन दिन है। आज मुझे संकट मोचन महाराज की काशी में आपके दर्शन का सौभाग्य मिला है। हनुमान जन्मोत्सव से पहले काशी की जनता विकास का उत्सव मनाने इकट्ठा हुई है। पिछले 10 सालों में बनारस के विकास ने एक नई गति पकड़ी है। काशी ने आधुनिक समय को साधा है, विरासत को संजोया है और भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में मजबूत कदम रखे हैं।"
पीएम मोदी ने कहा कि मैं काशीवासियों के प्यार का कर्जदार बन गया हूं। अब काशी पूर्वांचल का विकास केंद्र बन गया है। काशी अब सिर्फ पूरातन नहीं, विकासशील बन गया है। विपक्ष पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कहा, विपक्ष का एक ही मंत्र है, परिवार का साथ परिवार का विकास लेकिन हमार मंत्र है सबका साथ सबका विकास।
इससे पीएम ने वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होने पुलिस आयुक्त, मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से कुछ दिन पूर्व शहर में घटी एक सामूहिक बलात्कार की घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उनके द्वारा सभी दोषियों को चिह्नित करते हुए उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिये और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो इसके लिये व्यापक व्यवस्थाएं करने हेतु निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री योगी ने मंच पर किया प्रधानमंत्री का स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मंच परस मौजूद थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला वाराणसी दौरा है।पीएम मोदी अपने पूर्व निर्धारित समय दोपहर करीब साढ़े दस बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट उतरे जहां कुछ देर रुकने के बाद वह हेलीकाप्टर से मेहंदीगंज के लिए रवाना हो गये।