बस्ती : किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने बीडीओ सौंपा ज्ञापन
On
अमृत विचार, बस्ती । भाकियू लोक शक्ति गुट ने किसानों की समस्याओं को लेकर बृहस्पतिवार को रामनगर ब्लाक परिसर में पंचायत लगाई। ब्लॉक अध्यक्ष मौलाना हासिम अली का कहना है कि समस्याओं से जूझ रहे किसानों को प्रशासन राहत देने की मूड में नजर नहीं आ रहा है।
नकथर गांव में दुर्गा मंदिर से विश्राम के घर तक खडंजा है जो कि खराब है, इस वजह से आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गांवों में न जाने कितने परिवार ऐसे हैं जो आवास योजना से वंचित रह गये हैं। और उन्हें आवास दिलाने के लिए अफसर प्रयास भी नहीं कर रहे हैं। किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर बीडीओ रमेश दत्त मिश्र को ज्ञापन सौंपा है। मौके पर रामहित, सफायत अली, जुगुन, उदयराज, संतराम आदि लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : चौराहों पर विपरीत दिशा से निकलने पर वाहन होगा जब्त