लखनऊ : चौराहों पर विपरीत दिशा से निकलने पर वाहन होगा जब्त
अमृत विचार, लखनऊ । चौराहों पर ग्रीन सिग्नल का इंतजार किए बगैर विपरीत दिशा से निकालने पर वाहन को जब्त किया जायेगा। यातायात पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि कैमरे से निगरानी के बाद भी लोग जल्दबाजी में चौराहों पर ग्रीन सिग्नल होने का भी इंतजार नहीं करते और विपरीत दिशा में चलने का प्रयास करते हैं। इस स्थिति में कई बार सड़क हादसे हो चुके हैं। वहीं, डीसीपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि लाउड स्पीकर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है लेकिन लोग तब भी जल्दबाजी में निकलने का प्रयास करते हैं। ऐसी स्थिति में अब सख्त कार्रवाई की जायेगी।
64 वाहनों को क्रेन से उठाया, 366 का चालान
नो पार्किंग जोन सुनिश्चित होने के बाद भी लोग गाड़ियां खड़ी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। गुरुवार को भी डीसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान नो पार्किंग जोन में सड़क घेरकर खड़े चार पाहिया 64 वाहनों को क्रेन से उठाकर जुर्माना वसूल किया गया। इसके अलावा 366 अन्य चार पहिया वाहनों का भी चालान किया गया। डीसीपी ट्रैफिक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि हजरतगंज क्षेत्र से 22 वाहन, गोमतीनगर क्षेत्र से 31 वाहन, आलमबाग क्षेत्र से 11 वाहनों को उठाया गया।
ये चालान भी हुए
हेलमेट न धारण करने वालों के खिलाफ 415 चालान । तीन सवारी में 28 चालान । चार पहिया में सीट बेल्ट में 29 चालान । बिना लाइसेंस के वाहन चलाने में 48 चालान । बिना प्रदूषण सर्टिफेकिट के 24 वाहनों के चालान। अन्य अफेन्स में 92 चालान । रांग साइड में 11 चालान।
ये भी पढ़ें - हरदोई : पति ने पेट्रोल डालकर पत्नी को ज़िंदा जलाया, पुलिस कर रही है मामले की जांच