पीलीभीत: व्यापारी नेताओं पर दर्ज परिवाद से भड़के व्यापारी, आंदोलन की चेतावनी

पीलीभीत/बिलसंडा, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला महामंत्री शैली अग्रवाल समेत कई व्यापारियों के विरुद्ध खाद्य विभाग के अधिकारी द्वारा दर्ज कराए गए परिवाद में लगाए गए आरोपों को फर्जी बताते हुए नगर के व्यापारियों ने रोष जताया। बैठक कर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही गलत कार्रवाई कराने वाले अफसरों पर शासन से कार्रवाई की मांग की। इस दौरान आंदोलन की चेतावनी दी गई।
व्यापार मंडल अध्यक्ष अवनीश जायसवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में कहा कि अधिकारियों की तानाशाही किसी सूरत में बर्दाश्त नही की जाएगी।यदि कोई अधिकारी किसी व्यापारी को अनावश्यक रूप से परेशान करता है तो व्यापार मंडल उसका जमकर विरोध करेगा,और उसके खिलाफ आंदोलन करेगा। व्यापारियों को एकजुटता की जरूरत है।
जब हम संगठित रहेंगे तो कोई हमारा कुछ नही बिगाड़ सकता। व्यापारियों ने बिजली की समस्या को लेकर भी प्रदर्शन किया। बैठक में मोहम्मद रेहान,राजेश जायसवाल,राजेश गुप्ता,सुनील सक्सेना,सतेंद्र शुक्ला मनू,मनोज राठौर,बन्टू जायसवाल,आदेश जायसवाल,सुमित जायसवाल, मनोज राठौर, बंटू जायसवाल, शरद यादव आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: फेसबुक के जरिए बिजनौर की युवती को प्रेमजाल में फंसाया, फिर किया दुष्कर्म