काशीपुर: अवैध हथियारों की बड़ी फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब समेत यूपी में होती थी अवैध असलहों की तस्करी

काशीपुर: अवैध हथियारों की बड़ी फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

भारी मात्रा में अवैध हथियार, हथियार बनाने के उपकरण व मशीनरी बरामद एसटीएफ और पुलिस टीम ने चलाया ज्वाइंट ऑप्रेशन

काशीपुर, अमृत विचार। एसटीएफ और पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में बाजपुर क्षेत्र में एक घर से हथियारों की बड़ी फैक्ट्री पकड़ी गई। टीम ने मुख्य आरोपी समेत एक अन्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फैक्ट्री से अवैध हथियार 6 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल, तंमचे, कारतूस, मैगजीन, निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार 73 स्प्रिंग 48 ट्रिगर व हथियार बनाने के अन्य उपकरण व मशीनरी बरामद की। पकड़े गए आरोपी उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब समेत यूपी में अवैध हथियारों की तस्करी करते हैं।

बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल और उन्हें हथियारों की एक बड़ी फैक्ट्री संचालित होने की गोपनीय सूचना लंबे समय से मिल रही थी। जिसे पकड़ने के लिए उन्होंने एसटीएफ और पुलिस की टीम को लगाया।

सीओ एसटीएफ कुमाऊं सुमित पांडे, एसटीएफ प्रभारी एमपी सिंह व कुंडा थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में टीम ने बाजपुर और कुंडा थाना क्षेत्र से दो बड़े अवैध हथियारों के तस्कर गुच्छन निवासी लालपुर बीबी टांडा बादली जिला रामपुर यूपी और शाहिद निवासी मो. कलालान थाना नगीना जिला बिजनौर यूपी को गिरफ्तार किया।

टीम ने बाजपुर क्षेत्र के एक मकान को घेर कर रेड की तो उसमें भारी मात्रा में निर्मित व अर्ध निर्मित तमंचे, पिस्टल, कारतूस व हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए। एसएसपी ने बताया कि दोनों से पूछताछ में अवैध हथियारों की तस्करी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी हैं।

पुलिस टीम में एसटीएफ में निरीक्षक एमपी सिंह, एसआई केजी मठपाल, बृजभूषण गुरुरानी, मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह, दुर्गा सिंह, किशोर कुमार, संजय कुमार, आरक्षी मोहित वर्मा व गुरवंत सिंह, थाना कुंडा टीम में सीओ बाजपुर, कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल, एसआई होशियार सिंह व सिपाही त्रिलोक सिंह शामिल रहे। 


दो माह से गोपनीय इनपुट पर काम कर रही थी एसटीएफ

हथियारों की फैक्ट्री संचालित होने की गोपनीय इनपुट पर पिछले दो माह से एसटीएफ काम कर रही थी। मंगलवार की रात एसटीएफ को एक आर्म्स डीलर के बाजपुर से काशीपुर आने की सूचना मिली। इसपर टीम द्वारा स्थानीय पुलिस की मदद से उसे एक तमंचे के साथ ढेला पुल के पास गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि बाजपुर में एक मकान में हथियारों की फैक्ट्री चल रही है। इस पर टीम ने छापा मारा तो मकान के अंदर हथियारों की बड़ी फैक्ट्री चलती पाई गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पिछले दो साल हथियारों की फैक्ट्री चला रहे थे। जिसकी खबर किसी को भी नहीं हो सकी।


कुंडा एसओ समेत तीन पुलिस कर्मियों को किया मैन ऑफ द मंथ के लिए नामित

एसएसपी ने पूरे मामले में सिपाही त्रिलोक सिंह के काम की सराहना करते हुए बताया कि त्रिलोक ने ही आरोपी शाहिद को तमंचे के साथ पकड़ लिया था। जिसके बाद आरोपी से पूछताछ में उसने फैक्ट्री में अवैध हथियार बनाने की बात कबूली थी। इसके अलावा एसओ कुंडा दिनेश फर्त्याल और उपनिरीक्षक होशियार सिंह ने भी घटना के खुलासे में सराहनीय भूमिका निभाई। उन्होंने तीनों के नाम मैन ऑफ द मंथ के लिए नामित किया। साथ ही दो हजार रुपए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।

 
फैक्ट्री से यह माल हुआ बरामद

पांच तमंचे, एक पिस्टल, 24 बॉडी तमंचे, 12 नाल, 73 स्प्रिंग, 32 पेंच, 42 ट्रिगर, 8 कमानी, 16 लुसली, 32 बोर पिस्टल के 10 कारतूस, 12 बोर के 5 जिंदा कारतूस, 22 बोर के 2 जिंदा कारतूस, 315 बोर का एक कारतूस, वर्मा 18, सकड़ी चौप दो, दो बांट, 4 हथौड़ी, 2 शिकंजी, रेती 12, आरी तीन व एक बाइक।


कितने हथियार बनाए और बेचे इसकी भी होगी जांच

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों ने दो साल में कितने अवैध हथियार बनाए और किस-किस को बेचे गए इसकी विस्तार से जांच की जाएगी। साथ ही इस मामले में यूपी पुलिस से भी संपर्क किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: रामनगर: भारत छोड़ो दिवस पर लिया दमन के खिलाफ संघर्ष का संकल्प