Uttarakhand Rain: रुद्रप्रयाग समेत दो अन्य जिलों में हुआ बड़ा हादसा

Uttarakhand Rain: रुद्रप्रयाग समेत दो अन्य जिलों में हुआ बड़ा हादसा

उत्तराखंड, अमृत विचार। बुधवार सुबह करीब पांच बजे रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड के गौरी गांव में तीन बच्चे मलबे की चपेट में आ गए। तीनों बच्चों को मलबे से निकाला गया। तीन में से दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि, एक का इलाज गौरीकुंड के ही अस्पताल में चल रहा है। वहीं, यमुनोत्री और कोटद्वार से भी दर्दनाक हादसे की सूचना मिल रही है। 

 

यमुनोत्री में गाड़ी की खिड़की तोड़कर अंदर आया बोल्डर बस

बुधवार सुबह यमुनोत्री हाईवे में बड़ा हादसा हो गया। ओजरी डाबरकोट स्लाइड्स जोन के पास से गुजर रही बस में लुड़कता हुआ भारी बोल्डर खिड़की तोड़ते हुए अंदर घुस गया। इस हादसे में हैदराबाद निवासी पायल (30) की मौत हो गयी। जबकि 20 वर्षीय मुम्बई निवासी कृष्णा गंभीर रूप घायल है। अन्य यात्रियों को भी चोटें आई हैं। घटना के बाद पुलिस ने दोनों ओर वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोका। घायलों को बड़कोट सीएचसी लाया जा रहा है। 

 
कोटद्वार में कार गिरी खाई में Capture

उत्तराखंड के कोटद्वार में गूमखाल-देवडाली संपर्क मार्ग पर मंगलवार रात एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार चारों लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही जयहरीखाल के ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी घटनास्थल के पास सड़क तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि कार में चार लोग सवार थे जो गुमखाल से अपने गांव देवडाली के लिए जा रहे थे। सूचना पर लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। 

ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी ने बताया कि कार में देवडाली के पूर्व प्रधान चंद्रमोहन सिंह, गुमखाल के दुकानदार दिनेश बिष्ट एवं उनका पुत्र अतुल बिष्ट, चुन्ना भाई सवार थे। लैंसडौन के कोतवाल हरिओम सिंह चौहान पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को निकलवाया।

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: गौरीकुंड में तीन बच्चे मलबे में दबे, दो की मौत, एक की हालत गंभीर