गोंडा : रेस्टोरेंट पर गिरा नीम का पेंड़, बिजली का पोल भी हुआ धराशायी

अमृत विचार, गोंडा । धानेपुर कस्बे के थाने से समीप लगा नीम का एक विशालकाय पेंड सोमवार की शाम अचानक गिर गया। पेंड़ की टहनियां बगल के एक रेस्टोरेंट तक पहुंच गयीं और रेस्टोरेंट का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
गनीमत रही कि जिस वक्त हादसा हुआ उस समय रेस्टोरेंट खाली था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पेंड़ गिरने से बिजली का एक पोल धराशायी हो गया जबकि दो पोल झुककर क्षतिग्रस्त हो गए। पोल टूटने से कस्बे की बिजली गुल हो गयी है। बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं और लाइन को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
धानेपुर कस्बे में थाने से चंद कदम की दूरी पर डाॅ बंगाली के घर के सामने एक पुराना नीम का पेंड़ लगा था। सोमवार की शाम को बारिश के बीच अचानक नीम का विशालकाय पेंड़ भर-भराकर गिर गया। पेंड़ की टहनी बगल के एक रेस्टोरेंट में घुस गयी। गनीमत रही कि जिस वक्त पेंड़ गिरा उस समय रेस्टोरेंट खाली था वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
पेंड़ गिरने से बिजली का एक पोल टूटकर धराशायी हो गया जबकि दो पोल झुककर क्षतिग्रस्त हो गए। पेंड़ गिरने से रास्ता भी बाधित हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने पेंड़ की टहनियों को काटकर सड़क खाली करायी और आवागमन बहाल कराया। वहीं पोल टूटने से कस्बे की बिजली गुल हो गयी है। अवर अभियंता ज्ञानेद्र चौहान ने बताया कि पोल टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया है। नया पोल लगाने का काम चल रहा है।
ये भी पढ़ें - गोंडा : सरयू नहर की पटरी कटने से दो सौ बीघा फसल जलमग्न