गोंडा : सरयू नहर की पटरी कटने से दो सौ बीघा फसल जलमग्न

अमृत विचार, गोंडा । मेहनौन गांव के पास सोमवार को अचानक सरयू नहर की पटरी कट गयी। नहर कटने से करीब दो सौ बीघा धान व गन्ने की फसल जलमग्न हो गयी है और नहर का पानी मेहनौन गांव की तरफ बढ़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि नहर का पानी गांव में घुसा तो उनका घरों से निकलना मुश्किल हो जायेगा। हालांकि नहर कटने की सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग के अवर अभियंता मौके पर पहुंच गए हैं और नहर की पटरी को दुरुस्त कराया जा रहा है।
धानेपुर थाना क्षेत्र के मेहनौन गांव के बगल से होकर सरयू नहर निकलती है। बताया जाता है कि सोमवार को दोपहर में पानी के दबाव से मेहनौन के पास सरयू नहर कट गई। नहर कटने से करीब दो सौ बीघा फसल जलमग्न हो गया है। गांव के रहने वाले बब्बन शर्मा ने बताया कि नहर कटने से धान की फसल डूब गई है, जबकि गन्ना की फसल में जलभराव हो गया है।
गांव के ही उदयराज प्रजापति, रामदीन तेली, बदायूं, राकेश दुसाध, छांगुर कुमार, भागो प्रजापति, मुन्ना पंडित, रईस खान, मंगरे खान, दिल्लू खान शमशाद खान व बब्बन का कहना है कि पानी गांव की ओर बढ़ रहा है, जिससे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अगर पानी गांव में घुसा तो लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो जायेगा। वहीं नहर कटने की सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग के अवर अभियंता श्रमिकों के साथ मौके पर पहुंचे और नहर के पटरी के मरम्मत का काम शुरू कराया।
नहर में पाइप डालने से कटी पटरी - जेई
सिंचाई विभाग के अवर अभियंता सोमवीर सिंह ने बताया कि सोमवार को गांव के कुछ लोग नहर की पटरी काटकर उसमें पाइप डालने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान नहर का पानी आउट ऑफ कंट्रोल हो गया और पटरी पूरी तरह से कट गई। पटरी कटने के बाद पाइप डाल रहे लोग भाग खड़े हुए। सूचना मिलने पर श्रमिकों को पटरी की मरम्मत के लिए लगाया गया है। वह खुद मौके पर मौजूद हैं, जल्द ही मरम्मत का काम पूरा कर लिया जायेगा। नहर के पानी से खेतों में पानी भरा जरूर है लेकिन नुकसान जैसी स्थिति नहीं है।
ये भी पढ़ें - मरीजों की सेवा करना हमारा परम कर्तव्य : शैलेंद्र