हल्द्वानी वालों को लूट कर अमीर बनने चला था सम्भल का गैंग पर पुलिस ने फेर दिया अरमानों पर पानी

हल्द्वानी, अमृत विचार। सालों से नकबजनी और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा सम्भल गैंग रईश हो गया। हल्द्वानी में भी इस गैंग ने सिलसिलेवार तरीके से अंजाम दिया और फरार हो गया। बेहद मुश्किल से पकड़ में आया ये गैंग बाइक और बस से घटनाओं को अंजाम देने आता और फिर फरार हो जाता। इस अंतरराज्यीय गैंग ने उत्तराखंड और बंगलौर से लेकर आसाम तक घटनाओं को अंजाम दिया है। अब पूरा का पूरा गैंग हल्द्वानी पुलिस की गिरफ्त में है।
पुलिस बहुउद्देशीय भवन में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि इस गैंग ने टीपीनगर चौकी क्षेत्र में चोरी और नकबजनी की सिलसिलेवार घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस और एसओजी की टीम शातिरों के पीछे लगाई गई थी। सैकड़ों सीसीटीवी और सीडीआर खंगालने के बाद घटना के पीछे सम्भल गैंग का नाम सामने आया।
इसी बीच मुखबिर से मिली खबर पर टीम ने ग्लैक्सीफार्म हरिपुर जमन सिंह गांव की ओर जंगल में टांडा रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले रास्ते पर 5 संदिग्ध व्यक्तियों को रोक लिया। पूछताछ और जामातलाशी ली गई तो संदिग्धों के कब्जे से लाखों के जेवर और कैमरा बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जेवर और कैमरा उन्होंने टीपीनगर क्षेत्र से चोरी किया था। बरामद माल की कीमत करीब 8 लाख रुपये आंकी गई है।
एसएसपी ने बताया कि पुरानी मस्जिद बनियाढेर सम्भल उत्तर प्रदेश निवासी नसीम उर्फ पांडे पुत्र कय्यूम गैंग का सरगना है, जिसने चोरी की कमाई से अपना आलीशान दो मंजिला घर बना लिया। जबकि गैंग के एक दूसरे गुर्गे ने हाल में ही 3 लाख रुपये की बाइक खरीदी है। उम्मीद है कि आरोपियों से कुछ और घटनाओं का खुलासा होगा। इन पर बंगलौर में भी एक मुकदमा दर्ज है। वार्ता में एसपी सिटी हरबंस सिंह व सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धौनी मौजूद रहे।