प्रयागराज : कमिश्नरेट कार्यालय के बदलाव में दो अफसर आमने-सामने

प्रयागराज : कमिश्नरेट कार्यालय के बदलाव में दो अफसर आमने-सामने

अमृत विचार,  प्रयागराज । कमिश्नर साहब के नए कार्यालय में हो रहे स्थापना यानि बदलाव को लेकर प्रयागराज के दो बड़े अफसरों में ठन गयी है। दोनों अफसरों में खींचातनी दिख रही है। अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) भानु भास्कर और पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा का विभागीय विवाद रविवार को उजागर हो गया। एडीजी खुद को सीनियर मानते हुए पीएचक्यू का प्रथम तल नहीं छोड़ना चाहते। जबकि इसी का रिकॉर्ड रूम की जगह पर पुलिस कमिश्नर का कार्यालय तैयार किया जा रहा है। इस प्रकरण से नाराज एडीजी फिलहाल छुट्टी पर चले गये।

विभागीय सूत्रों के मुताबिक एडीजी भानु भास्कर और एडीजी के कार्यालय न छोड़ने पर रिकॉर्ड रूम को खाली कराकर पुलिस कमिश्नर का दफ्तर बनाने का काम शुरू किया गया है। दोनों बड़े अफसरों के बीच शुरु हुयी इस खींचातानी का प्रकरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंच गया है। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है। सूत्रों के मुताबिक  शासन को भेजी गई रिपोर्ट में दर्शाया गया है कि प्रयागराज में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने अपने कार्यालय में एक भी दिन समय नहीं दिया। कार्यालय में बैठकर कोई सरकारी कार्य नहीं किया है। अपर पुलिस आयुक्त ही अपना सरकारी काम कार्यालय में करते आए हैं।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : माननीयों के प्रति शिष्टाचार में घोर लापरवाही पर शासन नाराज