UP Assembly Monsoon Session : सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए कई दलों के नेता
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की विधानसभा का मानसूत्र सत्र कल यानी सोमवार से शुरू हो रहा है। इससे पहले रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आयोजित हुई। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी, बसपा, सपा और कांग्रेस व अन्य राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से विधानसभा का सत्र शांतिपूर्ण ढंग से चलाने की अपील की गई है।
दरअसल, सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सदन के अंदर कई प्रस्तावों को मंजूरी दिलाने की तैयारी कर रही है। वहीं विपक्ष भी सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की योजना बना रहा है। जिससे सत्र हंगामेदार हो सकता है।
बताया जा रहा है कि विधानसभा सत्र के दौरान विपक्षी दल प्रदेश की कानून व्यवस्था, महंगाई और छुट्टा जानवरों के मुद्दे पर सवाल उठायेंगे। वहीं बीजेपी विपक्षी दलों के आरोपों का सामना करते हुये उसका जवाब देगी।
ये भी पढ़ें -UP Assembly Monsoon Session: बोलीं मायावती- विपक्ष सरकार के वादों और दावों की याद दिलाए